इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के चौखट नाप रही है, योगी की पुलिस पर पीड़िता ने आरोपियों से मिली भगत का लगाया आरोप
अहिरौली अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना अहिरौली क्षेत्र के ग्राम बाला पैकौली में कानून-व्यवस्था को खुलेआम धत्ता बताते हुए दबंगों ने खेत में फसल चराने के विवाद पर एक महिला को बेरहमी से पीट डाला। पीड़िता निर्मला देवी पत्नी नंदलाल के मुताबिक, 7 अगस्त 2025 की दोपहर विपक्षी सरजू देई पत्नी होसिला यादव अपने पशुओं को उसके खेत में धान की फसल में चरा रही थीं। विरोध करने पर सरजू देई, उनकी बहू सुबमा देवी पत्नी नागेंद्र यादव और नातिन रुताली यादव पुत्री नार्मन्द यादव ने न सिर्फ भद्दी गालियां दीं, बल्कि लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। निर्मला देवी ने खून से सने कपड़ों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी आरोपी को छुआ तक नहीं। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों के रसूख के आगे पुलिस के हाथ-पांव बंधे हुए हैं। गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा उबाल पर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की यह खामोशी आरोपियों के हौसले बुलंद कर रही है। “अगर यही हाल रहा तो गांव में कोई भी सुरक्षित नहीं बचेगा,” एक ग्रामीण ने कहा। वहीं लोग यह भी फुसफुसा रहे हैं कि पुलिस की चुप्पी कहीं ‘मोटी जेब’ का असर तो नहीं।अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक आंखें मूंदे रहता है या फिर किसी बड़े दबाव के बाद ही न्याय की गंगा बहाने की कोशिश करेगा।