इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज़मगढ। (आशा भारती नेटवर्क) रक्तदान को जनांदोलन बनाने के संकल्प के साथ आज यूनियन बैंक के बगल में ‘रक्त क्रांति’ का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के साथ ही एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं,और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह महाअभियान इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स के द्वारा शुरू किया गया है, जो समाजसेवियों और चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी कार्य करने के उद्देश्य से गठित हुआ है।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता मनीष सोनी जिलाध्यक्ष संकल्प मानव सेवा संस्था के नेतृत्व में हुआ दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किए कार्यक्रम में दो जनपदीय ब्लड बैंक टीम की उपस्थित रही जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर और आज़मगढ के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैम्प सम्पन्न हुआ बृजेश जयसवाल,विकास यादव,सूरज गुप्ता , मनोज आदि लोगो का सहयोग रहा।
‘रक्त क्रांति’ का आयोजन 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में किया जाएगा। इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश को और वर्ष 2037 तक पूरे भारत को 100% स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य व राष्ट्र बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे सरल और मानवीय कार्य है, बल्कि यह सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक भी है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को रक्तदाता कार्ड भी वितरित किए गए, जो आपात स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोगी होंगे।