इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
मालीपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील के खालिसपुर भटौली निवासी आनंद यादव ने NEET परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।जलालपुर तहसील के खालिसपुर भटौली गाँव के मेधावी छात्र आनंद यादव ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एम्स जोधपुर में MBBS की पढ़ाई के लिए चयन प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।आनंद यादव, जो किसान पिता अखिलेश यादव और माता गीता यादव के सुपुत्र हैं, ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महारानी गीता देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मालीपुर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान सुल्तानपुर से इंटरमीडिएट और वीरेंद्र प्रताप सिंह पीजी कॉलेज, कुंदा भैरोपुर से स्नातक किया।चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर के आनंद ने NEET जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए किसी बड़े शहर या कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि घर पर ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से Physics Wallah के “यकीन बैच” के माध्यम से स्वाध्याय कर सफलता अर्जित की। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यह उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आनंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उनके बड़े भाई अमन, छोटी बहन प्रियांशी और भाई शिवांश ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। आनंद यादव की यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और साबित करेगी कि सही दिशा में मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है।