इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर, 28 अगस्त 2025। (आशा भारती नेटवर्क) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अंबेडकर नगर डॉ. सदानंद गुप्ता ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावलियों में बृहद पुनरीक्षण की समीक्षा के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
यह बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, सदरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होगी।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति उक्त बैठक में सुनिश्चित कराएं।