इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा – 201 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपें
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 201 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख 55 हजार रुपये है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आम लोगों के गुम हुए मोबाइलों की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस कार्यालय में गठित मोबाइल रिकवरी सेल की टीम ने लगातार प्रयास कर यह सफलता हासिल की। सभी बरामद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लोगों को महत्वपूर्ण सुरक्षा सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि सेकेंड हैंड मोबाइल की खरीद से बचें। ऐसा करने से न केवल पैसे डूब सकते हैं, बल्कि कानूनी जटिलताओं का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने मोबाइल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं।
साइबर सुरक्षा पर बोलते हुए एसपी ने लोगों को सचेत किया कि किसी अनजान व्यक्ति को फोन पर ओटीपी न दें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति फोन पर पैसों की मांग करे, तो तुरंत साइबर थाने में शिकायत करें।