इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 10 सितंबर2025। (आशा भारती नेटवर्क) उपनिदेशक कृषि अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभांग द्वारा संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत तोरिया फसल का 02 किलोग्राम मात्रा की बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृक्षकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08.09 2025 से 13:09:2025 तक बुकिंग प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि के प्राप्त संमी पात्र आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषको को केवल एक बीज मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को pos मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वित्तरण कराया जायेगा। जनपद के सभी विकास खण्डों के इच्छुक कृषक प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल पर https://agridarshan.up.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।