इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असमानपट्टी गांव के समीप स्थित एक प्राचीन बुढ़वा बाबा के नाम से फेमस देव स्थल पर बुढ़वा बाबा की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने बीती रात्रि को क्षतिग्रस्त कर दिया, सूचना मिलते ही सम्मनपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई, अराजक तत्वों के खोजबीन में जुटी पुलिस, वही ग्रामीणों ने बताया कि इस देवस्थल पर तरह-तरह के शराबी वह नशेड़ी रात्रि में घूमते दिखाई देते हैं, क्षतिग्रस्त मूर्ति की मरम्मत के लिए कारीगर द्वारा कार्य जारी है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अराजकतत्वों और देवस्थली पर घूमने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।