इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव के मजरे मेउड़िया में शनिवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक 19 वर्षीय नवविवाहिता का शव कमरे के भीतर फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतका की पहचान रेनू के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज़ साढ़े चार महीने पहले 30 अप्रैल को अविनाश कुमार से हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि रेनू चार माह की गर्भवती भी थी।
परिजनों के अनुसार सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया, जहां उसका शव लटका हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मृतका के ससुर महेंद्र कुमार का कहना है कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था, लेकिन रेनू शुक्रवार रात करीब तीन बजे किसी से फोन पर लंबी बातचीत कर रही थी। इसके कुछ घंटे बाद ही यह दर्दनाक घटना हो गई।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।