इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क)
विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ बैठक का संचालन जिला मंत्री विकास मौर्य के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर मंच पर उपस्थित जिला संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ,राम आशीष मिश्रा, प्रदीप पाण्डे, अध्यक्ष हृदयमणि मिश्रा,प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू , जिला सत्संग प्रमुख पूज्य संत कृष्णदास जी, का परिचय व आचार पद्धति से बैठक का शुभारंभ हुआ।
बैठक दो सत्रों में संपन्न हुआ ,
प्रथम सत्र में पिछले 6 महीने के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई ,और आगामी 6 माह के कार्य योजना तय की गई ।
इसके उपरांत प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने उद्बोधन में कहा कि हम सभी के ऊपर हिंदू समाज की सुरक्षा , बहन बेटियों को लब जेहाद से बचाना , गौ माता की रक्षा करना व राष्ट्र हित के लिए कार्य की जिम्मेदारी है। हम सभी को अपनी दायित्वों का निर्वहन करना दृश्य पूर्वक करना होगा।
आज की बैठक में प्रवास पर आए मुख्य वक्ता क्षेत्र समरसता प्रमुख श्रीमान मुकेश जी ने सभी कार्यकर्ताओं को जागृत किया और कहा कि सभी प्रखंड टोली पूर्ण हो और सभी न्याय पंचायत व ग्राम स्तर तक टोली बनकर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका के रूप में कार्य करें जिससे लब जेहाद , धर्म परिवर्तन और गौ वध होने से रोका जा सके, विश्व हिंदू परिषद सभी हिंदू समाज के लिए कार्य करता है सभी समाज से कार्यकर्ता हो और समाज में समरसता बनाना अति आवश्यक है , जिस प्रकार बाहरी शक्तियां के द्वारा राजनीतिक दलों से देश को कमजोर करने के लिए हिंदू समाज में ऊच – नीच, छुआछूत जैसी भ्रांतियां फैलाकर हिंदू समाज को बांटकर देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही है हम सभी को एकता के सूत्र में रहकर कार्य करना होगा।
द्वितीय सत्र में जिला मंत्री के द्वारा प्रखंड के टोली में दायित्व परिवर्तन व नए दायित्वों की व जिला समरसता टोली के सदस्यों की घोषणा की गई।
बैठक के समापन की घोषणा विहिप नवीन जिला अध्यक्ष आदरणीय हृदयमणि मिश्रा जी ने किया।
बैठक में प्रान्त संत संपर्क प्रमुख अरविंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह,जिला मंत्री शक्ति संयोजिका शोभना , सह संयोजिला सीमा, सह संयोजक बजरंगदल योगेश,जिला सह मंत्री संजय पांडे व प्रदीप पाण्डे, जिला समरसता प्रमुख रवि गौतम, सह प्रमुख भूपेंद्र तिवारी, जिला गोरक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल, विशेष संपर्क आशीष पांडे, प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।