इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गौहन्ना बाईपास के पास से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अन्तर्जनपदीय वांछित अभियुक्त शहजाद खान को गिरफ्तार किया। उसके पास से 21 हजार रुपये नकद व छह एटीएम कार्ड बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद खान पुत्र कलामुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी तिलौरी थाना लालगंज (नया थाना लीलापुर) जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर और अमेठी सहित कई जिलों में ठगी, धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी, एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और लूट जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। अकबरपुर कोतवाली में भी उसके खिलाफ धारा 318(4)/319(2)/303(2)/317(4)/3 (5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। कुल मिलाकर उस पर अब तक 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
सोमवार को दोपहर करीब 1:55 बजे पुलिस टीम ने उसे गौहन्ना बाईपास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव (चौकी प्रभारी अरिया), उपनिरीक्षक इसहाक खान, हेड कांस्टेबल रामू सिंह यादव व कांस्टेबल अरुण कुमार पाल शामिल थे।