इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सोशल मीडिया पर ड्रोन के सहारे चोरो द्वारा रेकी करने की भ्रामक सूचना सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर ट्वीट करने वाले को चिन्हित करते हुए अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी नगर महोदय नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया एक्स पर दिलीप वर्मा नाम के व्यक्ति जिसका आईडी @official_kisan के द्वारा ” आज कल गांव मे चोर बहुत एक्टिव है ड्रोन का उपयोग भी चोरी मे हो रहा है ड्रोन से लोगो के घर की रेकी हो रही है लोग परेशान है रात मे खुद से पहरा दे रहे है @ambedkarnagrpol ये हाल @ AmbedkarnagarDM निवास के पास के गांवो मे है साहब जरा ध्यान दे” ट्वीट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ड्रोन उडाने जैसी भ्रामक खबरे आये दिन कुछ शरारती तत्वो द्वारा जानबूझ कर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से इस बात की प्रेषित की जाती है कि जनपद के भिन्न-2 गांव मे ड्रोन उड रहा है तथा ऊपर से पत्थर इत्यादि फेके जा रहे है इस प्रकार की खबरे आने से जनता में असुरक्षा, असंतोष व भय पूर्ण वातावरण बन रहा था इसी क्रम मे प्रभावी अंकुश लगाने के लिये कडी कार्यवाही की जा रही है। आज एक ट्वीट के माध्यम से दिलीप वर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा ट्वीट कर भ्रामक सूचना फैलायी गयी थी। जिसके क्रम में थाना को0 अकबरपुर मे मु0अ0सं0-712/25 धारा 196 (1) ख बीएनएस व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। दिलीप वर्मा के विरुद्ध एवं एसे भ्रामक खबर फैलाने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने मीडिया को बताया कि अम्बेडकनगर पुलिस द्वारा भविष्य में ऐसे भ्रामक/अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।