|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

स्वरोजगार के अवसरों का सृजन करें-मुख्य विकास अधिकारी

अंबेडकरनगर (आशा भारती नेटवर्क) 29 सितंबर 2025। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु एवं जिला उद्योग बंधु समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उद्योग एवं व्यापार से जुड़ी समस्याओं, समाधान के उपायों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उद्योगों की स्थापना एवं व्यापार को सुगम बनाने हेतु आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन समयबद्ध रूप से प्रदान करें। व्यापारियों द्वारा उठाए गए विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित आवेदनों को समय बद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर भी बातचीत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय संसाधनों के आधार पर नवाचार को बढ़ावा दें तथा स्वरोजगार के अवसरों का सृजन करें, जिससे जिले की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी बुनकरों की समस्याओं को निस्तारित करते हुए तहसील टांडा अंतर्गत 24 मोहल्ले में कैंप लगाने हेतु रोस्टर तैयार कर अवगत कराए,जिससे बुनकरों की समस्या आसानी से निदान किया जा सकें। बैठक के दौरान उपायुक्त जी एस टी,उद्यमियों, व्यापारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।





