|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 05 अक्टूबर 2025। दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि 2.0, मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती योजना एवं शक्ति रसोई संचालन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उप जिलाधिकारी एवं सभी निकायों के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द सभी का सत्यापन करवाते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करे। योजना में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पात्र लाभार्थियों को चिन्ह्यांकन करते हुए आवास योजना से लाभान्वित किया जाए। जिन लाभार्थियों की प्रथम किश्त जारी कर दी गई है ऐसे लाभार्थियों को मोटिवेट करते हुए आवास का कार्य कराए तथा सत्यापन के उपरान्त अगली किस्त भी जारी करे।दिनांक 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी जितने आवेदन प्राप्त हुए उनका जल्द से जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। पीएम स्वा निधि योजना के अंतर्गत सभी निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने निकाय में जितने भी वेंडर है उनका सर्वे करा कर सूची बनाया जाए तथा जो पीएम स्वा निधि योजना के अंतर्गत आच्छादित नहीं है उनका आवेदन कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह,परियोजनाअधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं शहर मिशन प्रबंधक अमरेंद्र कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।





