|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- अपराधियों के लिए ज़िले में कोई जगह नहीं हैं -अभिजीत आर शंकर पुलिस अधीक्षक
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार देर रात पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई।
गौरतलब हैं कि जलालपुर थाना, कटका थाना और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने तमसा नदी के पुल के पास नसोपुर गांव के निकट मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात पशु तस्कर को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोली पशु तस्कर के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी हैं, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर चकमा देते हुए फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान घायल तस्कर को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर गाय के साथ अनैतिक कृत्य करने की योजना बनाकर तमसा नदी की तरफ बढ़ रहे हैं। तत्काल सूचना मिलते ही जलालपुर, कटका और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेरा बंदीकर चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच पुलिस टीम को तमसा पुल के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति एक गाय के साथ जाते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन तस्करों ने अचानक से पुलिस के ऊपर ही फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मजबूरी में मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में एक गोली तस्कर अरसे आलम पुत्र अब्दुल निवासी नगपुर के पैर में जा लगी। गोली लगाने से वह मौके पर गिर पड़ा, जब कि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
हालांकि पुलिस ने मौके स्थल से एक जीवित गाय और एक तमंचा बरामद किया है। घायल तस्कर के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होना बताएं जा रहें हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अनूप कुमार सिंह ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया, और पुलिस टीम के जज्बे की सराहना किया। वही उक्त प्रकरण की सफलता मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि जिले भर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।





