|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 29 अक्टूबर2025। (आशा भारती नेटवर्क)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती (31 अक्टूबर 2025) को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्यता एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को सफल एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराया जाए। *यह दौड़ 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे पुलिस लाइन अकबरपुर से प्रारंभ होकर पटेल तिराहे तक जाएगी।*
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि सहित पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा एनसीसी कैडेट व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सहायता हेतु एम्बुलेंस मय स्टाफ, पेयजल व्यवस्था, साफ–सफाई, चुना– छिड़काव तथा अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को आवश्यकता अनुसार रूट डायवर्जन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। इसी के साथ ही जनपद स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद स्थानों पर भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन भव्य रूप से किया जाए, जिससे राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचे।





