आशा बहूओं ने एक नवम्बर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी*
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा—18 वर्षों से सेवा के बावजूद नहीं मिला उचित मानदेय
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद की आशा बहुओं और आशा संगिनियों ने अपने लंबित मानदेय और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें 31 अक्टूबर 2025 तक पूरी नहीं की गईं, तो वे 1 नवंबर 2025 से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करेंगी।
आशा बहुओं ने बताया कि वे बीते 18 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों—टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, जनसंख्या नियंत्रण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन—में सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सेवा करने के बावजूद उन्हें नियमित भुगतान और कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि दीपावली, दशहरा, करवा चौथ, तीज, जीवित्पुत्रिका और छठ जैसे प्रमुख त्योहार बिना भुगतान के गुजर गए। अन्य विभागों के कर्मचारियों को जहां त्योहारी बोनस प्राप्त हुआ, वहीं आशा बहुओं को उनका मासिक मानदेय तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न केवल आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यंत परेशान करने वाली है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि टांडा ब्लॉक की आशा बहुओं और संगिनियों (फैसिलिटेटर) को जुलाई से अक्टूबर 2025 तक एक भी माह का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि लंबित भुगतान शीघ्र जारी किया जाए ताकि परिवार के भरण-पोषण में आ रही कठिनाइयों का समाधान हो सके।
उन्होंने यह भी बताया कि जहां अन्य कर्मचारियों को दीपावली का बोनस मिलता है, वहीं आशा बहुओं को उनका मानदेय भी नहीं मिला। तीज, करवा चौथ, दीपावली, जीवित्पुत्रिका, विजयदशमी, दशहरा और छठ जैसे महापर्व भी बिना भुगतान के बीत गए।उनकी प्रमुख मांगों में आशा एवं संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा देना और एक निर्धारित मानदेय के दायरे में लाना शामिल है।
उन्होंने कहा कि मजदूर की मजदूरी रोकना “अपराध की श्रेणी” में आता है, इसलिए विभाग को मानदेय वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता लानी चाहिए।
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान 31 अक्टूबर तक नहीं किया गया, तो सभी आशा बहुएं और संगिनियां 1 नवंबर 2025 से अनिश्चितकालीन धरना एवं कार्य बहिष्कार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता हैं।





