|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मोबाइल पर जल्द ही कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के साथ उसका असली नाम भी दिखेगा। इस सुविधा से थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। सरकार के निर्देश पर ‘सीएनएपी’ सेवा का पायलट परीक्षण पूरा हो चुका है और चरणबद्ध तरीके से 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी।
दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने बुधवार को बताया कि वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा सर्किल में कॉलर का नाम दिखाने की सुविधा का पायलट परीक्षण पूरा कर लिया है। अब रिलायंस जियो हरियाणा से पूरे देश में कहीं भी की गई कॉल के लिए यह व्यवस्था शुरू करने जा रही है। बाद में इसका विस्तार सभी ऑपरेटरों के लिए पूरे देश में किया जाएगा। फिर देश में पंजीकृत किसी भी नंबर से कॉल करने पर फोन करने वाले का नाम भी स्क्रीन पर दिखाई देगा। सीएनएपी सेवा के तहत मोबाइल पर वही नाम दिखेगा, जो सिम कार्ड लेते वक्त पहचान के तौर पर दिए गए दस्तावेजों में दर्ज था।




