|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा 6 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पजीकृत मुकदमाअपराध संख्या 232/25 धारा 109(1) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस मौर्य पुत्र रामनरायन मौर्य नि0ग्राम जगदीशपुर कादीपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता ग्राम उम्मरपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को समडीह टावर के पास समय करीब 12.20 PM बजे गिरफ्तार किया गया। तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस संख्या-UP45-AR-0884 रंग काला बरामद किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना का विवरण दिनांक-02/03-11-2025 की रात्रि को थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के कादीपुर जगदीशपुर गांव में पारिवारिक विवाद में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच की गई तो ज्ञात हुआ प्रिन्स मौर्या नाम के व्यक्ति ने अपने पिता व चाचा को पारिवारिक विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे थे।





