|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|


अंबेडकर नगर 08 नवंबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) लोहिया भवन सभागार अंबेडकर नगर में माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के सम्मानित पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत वित्तीय सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बुनकर प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर माननीय मंत्री जी द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुनकरों का पूर्व में जो बकाया बिजली बिल में प्रदर्शित हो रहा है उसे शून्य कर दिया जाए तथा इसके ऊपर 1.4.2023 के बाद के बकायदारों का किस्तों में ब्याज रहित वसूली की जाए। माननीय मंत्री जी द्वारा बुनकर प्रतिनिधियों की सौर ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा अवगत कराया गया कि सौर ऊर्जा संयंत्र नेडा से पंजीकृत वेंडर से खरीद पर सरकार द्वारा 50% तक का अनुदान प्रावधानित है जिसे इसी सत्र में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना हैं।
उक्त कार्यक्रम में विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर श्री पीसी ठाकुर, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या मंडल श्री नीरज कुमार यादव तथा बुनकर प्रतिनिधि श्री शाहनवाज बजमी टांडा, श्री प्रदीप शंकर गुप्ता एवं श्री हाजी इफ्तिखार अहमद टांडा इत्यादि सम्मानित बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





