|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश: कानपुर के गंगा बैराज पर रफ्तार और लापरवाही का खतरनाक खेल एक बार फिर मौत में बदल गया।गुरुवार देर शाम स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट कर रहे युवकों ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीए थर्ड ईयर की छात्रा भाविका गुप्ता (23) करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई।नवाबगंज पुलिस ने घायल भाविका और उसकी सहेली को हैलट अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मिली स्पोर्ट्स बाइक (UP78 HM 3986) को छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गए।बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी* *brijesh_nishad_r155m*” *से पुलिस ने जांच शुरू की है।
मृतिका भाविका गुप्ता, शुक्लागंज निवासी, डीएवी कॉलेज की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी,,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस ने बृजेश निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गंगा बैराज पर यह पहला हादसा नहीं है,रफ्तार और स्टंटबाजी अब यहाँ जानलेवा जुनून बन चुकी है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बैराज पर बाइक स्टंटिंग पर सख्त रोक लगे। CCTV निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।





