|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- 12 नमूने लिए गए तथा 15 प्रतिष्ठानो को कारण बताओ नोटिस जारी किया
{गिरजा शंकर गुप्ता}
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी महोदय, अम्बेडकरनगर के आदेश पत्रांक 1031 दिनांक 10.11.2025 के द्वारा उप कृषि निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ए०एल०सी०, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डी०एम०डब्लू०ओ०, डी०सी०एन०, एन०आर०एल०एम०, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, अपर जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी०बी०डब्लू०ओ०, जिला गन्ना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, डी०पी०ओ० आई०सी०डी०एस०, डी०एस०डब्लू०ओ०, जिला कृषि अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक व बीज के 101 प्रतिष्ठानो पर छापे की कार्यवाही कर 12 नमूने ग्रहित करते हुये 15 प्रतिष्ठानो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जनपद में नवम्बर माह तक यूरिया के लक्ष्य 9385 मी०टन के सापेक्ष 18081 मी०टन, डी०ए०पी० के लक्ष्य 8775 मी०टन के सापेक्ष 7735 मी०टन, एन०पी०के० के लक्ष्य 2735 मी०टन के सापेक्ष 5305 मी०टन, एस०एस०पी० के लक्ष्य 5409 मी०टन के सापेक्ष 10446 मी०टन एवं एम०ओ०पी० के लक्ष्य 320 मी०टन के सापेक्ष 369 मी०टन की उपलब्धता हुई है, जिसमें से वितरण के उपरान्त वर्तमान में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 12655 मी०टन, डी०ए०पी० 2038 मी०टन, एन०पी०के० 2991 मी०टन, एस०एस०पी० 7419 मी०टन एवं एम०ओ०पी० 224 मी०टन उपलब्ध है। जनपद में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है। उर्वरक प्राप्त करने के लिये कृषक भाई अपना आधार कार्ड और जोत-बही/खतौनी लाकर उसमें अंकित कृषि भूमि के अनुसार जोत / कृषित भूमि के सापेक्ष संस्तुत मात्रा के अनुसार ही उर्वरक प्राप्त करें। किसान भाईयो से अनुरोध है कि अपने नजदीकी उर्वरक बिकी केन्द्रों से पी०ओ०एस० के माध्यम से उर्वरक प्राप्त कर सकते है। उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समस्या के लिये जनपद में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, अम्बेडकरनगर में उर्वरक कंट्रोल रुम स्थापित है जिसका नम्बर 9455485475 है। जनपद के कृषक उर्वरकों के सम्बन्ध में उक्त हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर उर्वरकों के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है।





