|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अयोध्या मंडल के पत्रकारों ने रखी मान्यता, आयोग गठन और सुविधाओं की मांग
{गिरजा शंकर गुप्ता}
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सोमवार को अयोध्या मंडल के मंडलाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडलायुक्त अयोध्या को सौंपा गया।ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकारों की मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकारों को प्रतिनिधित्व दिये जाने, ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन, लखनऊ में एसोसिएशन के कार्यालय हेतु स्थान आवंटन, तहसील व ब्लॉक स्तर पर मान्यता मापदंडों में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता का अवसर देने तथा परिवहन व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।इसके अलावा ज्ञापन में गैर-मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा देने एवं उन्हें प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना से आच्छादित किये जाने की भी मांग की गई।ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष रामनेत वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ‘राजन’ व राकेश गिरी, रविंद्र वर्मा, मंडल महामंत्री विजय चंद्र मिश्रा, मंडल मंत्री डॉ. दिनेश तिवारी, प्रचार मंत्री शेष नारायण त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसुंदर यादव, जिलाध्यक्ष अयोध्या देवबक्स वर्मा, सुल्तानपुर कन्हैयालाल यादव, अम्बेडकर नगर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,अमेठी जितेंद्रनाथ पांडेय, रामबहादुर यादव, योगेंद्र यादव, हृदयराम मिश्र, के.एस. मिश्र, मनू श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।ज्ञापन सौंपने के उपरांत अयोध्या बार एसोसिएशन कचहरी परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामनेत वर्मा ने तथा संचालन राजेंद्र तिवारी ‘राजन’ ने किया।बैठक में जिला एवं तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा आगामी 21 दिसंबर को विंध्याचल में होने वाले पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।





