|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 12 नवंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2025 से मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में वितरित एवं एकत्रित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1870776 मतदाताओं के सापेक्ष अब तक 1734767 (92.73%) मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा गणना पर पत्र वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरकर 01 प्रति में वापस प्राप्त किया जायेगा एवं 01 प्रति पर बी0एल0ओ0 मतदाता को गणना प्रपत्र पर प्राप्ति देंगे। मतदाताओं को गणना प्रपत्र में वर्ष-2003 एवं वर्ष-2025 की मतदाता सूची का विवरण मतदाताओं को भरना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में जनपद में बी0एल0ओ0 द्वारा गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा संबंधित उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण का भौतिक निरीक्षण भी किया जा रहा है।
मतदाता अपना नाम वर्ष-2003 एवं 2025 की मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in एवं https://voters.eci.gov.in/ पर भी अपना नाम देखने एवं गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के व्यवस्था उपलब्ध है।





