|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- गोताखोर के समय से पहुंचने से महिला को डूबने से बचाया
टांडा अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 11 नवंबर को समय करीब 22.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा महादेवा घाट पर नदी मे छलाग लगा दी गई है । उक्त सूचना पर पूर्व से ही क्षेत्र मे रवाना उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी, का0 पिन्टू कुमार को जरिये दुरभाष अवगत कराया गया मौके पर पहुँच कर स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला को बचा लिया गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रंजना पुत्री स्व0 रामजगुन उम्र करीब 20 वर्ष निवसी हसनपुर सुंथर थाना को0 टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर बताया डुबने का कारण पूछा तो बतायी कि वह अपनी माँ से लडकर आई थी और नदी मे कुद गयी मौके पर उसके भाई राहुल को बुला कर पीडिता रंजना को उसके सुपुर्द किया गया।





