इस न्यूज को सुनें
|
न ई दिल्ली:(आशा भारती नेटवर्क) दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया से गुरुवार को तिहाड़ जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरी बार पूछताछ की.
करीब 45 मिनट तक सिसोदिया ईडी के सवालों का सामना करते रहे. ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है. आपको बता दें कि बीती 7 मार्च को ईडी ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया से 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
इन 6 घंटों में सिसोदिया ईडी के तीखे सवालों से गुजरे. सबसे पहले पूछा गया कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में आप क्या जानते हैं? वहीं, दूसरा सवाल रहा कि आबकारी नीति में बदलने के पीछे क्या वजह थी? ईडी को सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन दिन का वक्त मिला था.
होली पर्व की वजह से 8 मार्च को पूछताछ नहीं हो सकी. 9 मार्च को पूछताछ की गई. Delhi-NCR Rain: दूसरे दिन बदला मौसम का मिजाज, चमका सूरज फिर गरजे-बरसे बादल 26 फरवरी को गिरफ्तार, जैन से 500 मीटर दूर बैरक दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (अब रद्द हो चुकी)के निर्माण और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, 20 मार्च तक सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल की सेल नंबर एक में रखा गया है.
सिसोदिया को कुछ मूलभूत चीजों के साथ ही जेल में वक्त काटना हैं. खास बात यह है कि मनीष सिसोदिया की बैरक और सत्येंद्र जैन की बैरक के बीच 500 मीटर का फासला है. ‘सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा’ बीते दिन यानी बुधवार को आप के विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया है. इतना ही नहीं सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया की जान को खतरा भी बताया था. आशंका जताई कि सिसोदिया की जेल में हत्या कराई जा सकती है. वहीं, जेल प्रशासन की ओर से साफ कहा गया कि सिसोदिया बिल्कुल सुरक्षित है. Delhi Liquor Case: मनीष सिसोदिया से ED की पूछताछ जारी, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं