|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20.12.2025 एवं 21.12.2025 को बरियावन एवं ग्राम असौवापार मोहरई में ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मी एवं पशुपालन विभाग की टीम लगाकर कुल 06 छुट्टा/आवारा गोवंश को पकड़वाकर रूकुमुद्दीनपुर गौशाला ब्लाक अकबरपुर में संरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। दिनांक 01.12.2025 से दिनांक 21.12.2025 तक कुल 69 निराश्रित गौ वंशों को विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया जा चुका है।





