|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर, 23 दिसम्बर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में “सुशासन सप्ताह” के अंतर्गत समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा सहायक अध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई। कार्यशाला का मुख्य विषय आगामी बोर्ड परीक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार, विद्यार्थियों की नियमित मॉनिटरिंग, विषयवार रणनीति निर्माण तथा समयबद्ध पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के संबंध विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के संरचनात्मक विकास, शैक्षणिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण तथा संसाधनों के समुचित उपयोग पर भी जोर देते हुए कहा कि सुनियोजित प्रयासों एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता से ही बेहतर शैक्षणिक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस कार्यशाला के दौरान प्रधानाचार्यों एवं सहायक अध्यापकों के साथ संवाद स्थापित कर उनके सुझाव भी प्राप्त किए गए तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जनपद के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।





