|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं- जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला
अंबेडकर नगर 24 दिसम्बर 2025। (आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में अन्त्येष्टि स्थल (वर्ष 2024–25 एवं 2025–26), 15वें वित्त आयोग, 5वें राज्य वित्त आयोग तथा बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण एवं संचालन से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता अथवा उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अन्त्येष्टि स्थलों एवं बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण में मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा वित्तीय योजनाओं के अंतर्गत आवंटित धनराशि का समुचित, पारदर्शी एवं समय से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं जनसुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित अनुश्रवण एवं प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए, जिससे शासन के मंशानुसार जनहित से जुड़े विकास कार्यों का लाभ समय से आम जनता तक पहुंच सके।
बैठक में सभी विकास खंडों से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सबसे कम व्यय प्रगति वाले 5–5 पंचायत सचिवों के साथ-साथ समस्त एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





