|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- विधान परिषद सदस्य एवं जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा, समयबद्ध एवं भव्य आयोजन के निर्देश
{महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ}
अंबेडकर नगर,14 जनवरी 2026।(आशा भारती नेटवर्क) आगामी 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक जनपद की तहसील अकबरपुर अंतर्गत स्थित श्रवण क्षेत्र धाम में आयोजित होने वाले भव्य श्रवण धाम महोत्सव–2026 की तैयारियों का आज माननीय सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय द्वारा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले विश्व विख्यात कलाकारों हेतु तैयार किए जा रहे भव्य मंच, विशिष्ट अतिथियों एवं आम जनमानस के लिए निर्धारित आवागमन मार्ग, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से संबंधित तैयारियों की गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा महोत्सव को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं दर्शनीय बनाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने दीपोत्सव की व्यवस्थाओं, तमसा आरती, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे सूचना एवं विकास स्टॉलों, झूलों की व्यवस्था, महोत्सव परिसर में कराई जा रही रंगाई–पुताई, साफ–सफाई कार्यों की प्रगति, संपूर्ण परिसर की सजावट एवं आकर्षक प्रकाश व्यवस्था का भी भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महोत्सव के दिवसों में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रवण धाम महोत्सव जनपद की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान का प्रतीक है, अतः इसके आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए तथा जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।







