|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- भजन, कवि सम्मेलन, रामलीला और दीपोत्सव से सजेगा श्रवण धाम महोत्सव
- अनूप जलोटा, डॉ. कुमार विश्वास सहित देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों की रहेगी सहभागिता
- श्रद्धा, संस्कृति और लोक परंपराओं का संगम बनेगा श्रवण धाम महोत्सव–2026
*{महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ}*
अंबेडकर नगर, 15 जनवरी 2026।(आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड कटेहरी अंतर्गत श्रवण क्षेत्र, चिउटीपारा में दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक भव्य श्रवण धाम महोत्सव–2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय महोत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक एवं लोक परंपराओं के समन्वय का अनुपम उदाहरण होगा। महोत्सव स्थल पर तमसा आरती, भव्य दीपोत्सव, लेजर शो, फूलों की होली सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक अनुभूति प्राप्त होगी।
महोत्सव के प्रथम दिवस 18 जनवरी 2026 (रविवार) को पूजन-हवन, स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, महिला सशक्तिकरण संबंधी विभागीय कार्यक्रम, महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन, फूलों की होली, तमसा आरती एवं दीपोत्सव के उपरांत सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा जी की भजन संध्या आयोजित होगी।
द्वितीय दिवस 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को किसान सम्मेलन एवं गोष्ठी, राजस्थान, कथक व झारखंड के लोक नृत्यों की प्रस्तुति, तमसा आरती तथा सायंकाल डॉ. कुमार विश्वास की उपस्थिति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि सहभाग करेंगे।
महोत्सव के अंतिम दिवस 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को हाफ मैराथन, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ, श्रमिक एवं युवा सम्मेलन, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह, तमसा आरती, लेजर शो एवं आतिशबाजी के पश्चात सुप्रसिद्ध कलाकार अमित दीक्षित ‘रामजी’ द्वारा भव्य रामलीला मंचन तथा समापन समारोह आयोजित होगा। महोत्सव के दौरान विभागीय प्रदर्शनी, कृषि मेला, स्वास्थ्य मेला, महिला सशक्तिकरण गतिविधियां, विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, फूड स्टॉल एवं बच्चों के मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनपदवासियों एवं श्रद्धालुओं से इस सांस्कृतिक महाकुंभ में आने की अपील की गई है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त समितियों के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त तैयारियों को समय से पूरा करें और इस भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराए।






