|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 15 जनवरी 2026।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में आगामी 20 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले श्रवण धाम महोत्सव–2026 के अवसर पर एक विशेष *हाफ मैराथन (रन फॉर कल्चर) प्रतियोगिता का आयोजन* किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जनसहभागिता, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
हाफ मैराथन की कुल दूरी 10 किलोमीटर निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता का प्रारंभ श्रवण धाम क्षेत्र गेट से होकर शिवबाबाधाम गेट तक किया जाएगा तथा पुनः श्रवण धाम क्षेत्र गेट पर समापन होगा। यह प्रतियोगिता 20 जनवरी 2026 को प्रातः 08:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों का पंजीकरण एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में 12 जनवरी 2026 से कार्यालय अवधि में (प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) किया जा रहा है। जनपद के सभी इच्छुक खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समय जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर से संपर्क किया जा सकता है। जिला क्रीड़ा अधिकारी




