इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
जलालपुर,अंबेडकर नगर । विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 2024 के साथ साथ आगामी चुनावों की तैयारी प्रारंभ कर दी है, जिसके तहत बीजेपी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक प्रारंभ कर दी गई हैं।इसी क्रम में जलालपुर नगर में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता एवं नगर उपाध्यक्ष देवेश कुमार मिश्र के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रिका प्रसाद ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने के लिए सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी सर्वग्राही का प्रतिनिधि दिया जाएगा, इसी के साथ बीजेपी मिशन 2024 के लिए बूथ पर नए एक्टिव पदाधिकारियों की तैनाती कर रही है उन पर कमल खिलाने का जिम्मा रहेगा।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम किशोर राजभर, वरिष्ठ भाजपा नेताडॉ योगेश उपाध्याय,हरिदर्शन राजभर,सुनील गुप्त,रणंजय सिंह रवि,सीमा गुप्ता,सुशील अग्रवाल, आसाराम मौर्य, संजय सोनकर उर्फ टाइगर,आशीष सोनी , रामवृक्ष भार्गव,अमित मद्धेशिया, रोशन सोनकर, सतनाम सिंह,अली मेहंदी, सोनू गौड़, दीपक गोयल, अरुण मिश्र, सीतल सोनी, विनोद कुमार, देवेंद्र मिश्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।