इस न्यूज को सुनें
|
अनियमित ढंग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति का है मामला
अंबेडकर नगर,(आशा भारती नेटवर्क)। अकबरपुर नगर के डॉ. गणेश कृष्ण जेतली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल ने निलंबन की कार्रवाई का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि अनियमित ढंग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ ही उनके वेतन का भुगतान भी किया गया। जेडी ने कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश डीआईओएस को दिया है।मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल डॉ महेंद्र देव द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि डॉ. गणेश कृष्ण जेतली इंटर कॉलेज अकबरपुर में वर्ष 2011 में तत्कालीन प्रधानाचार्य शिवहर्ष सिंह ने सुनील कुमार श्रीवास्तव व सुरेंद्र विक्रम सिंह की अनियमित ढंग से चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनाती कर दी। प्रधानाचार्य विनय कुमार ने डीआईओएस रामू प्रसाद वर्मा से दोनों कर्मचारियों के वेतन भुगतान की संस्तुति कर दी। इस मामले में यह दोनों दोषी पाए गए हैं।इसके अलावा प्रधानाचार्य विनय कुमार ने नियमों के विपरीत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर दिनेश कुमार व दिनेश नाम के दो व्यक्तियों की तैनाती कर दी। जेडी ने डीआईओएस अवध किशोर सिंह को निर्देशित किया है कि प्रधानाचार्य विनय कुमार के निलंबन की कार्रवाई करते हुए अवगत कराएं।
हीलाहवाली का आरोप
माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरुण कुमर सिंह ने इस भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई न होने पर विभाग के रवैये पर सवाल उठाया है। कहा कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक का पत्र आए सप्ताहभर से अधिक का समय बीत गया। लेकिन विभागीय अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। कहा कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर डीएम अविनाश कुमार सिंह से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएंगे।प्रबंधक को लिखा जाएगा पत्र, सयुक्त शिक्षा निदेशक का पत्र संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए मिला है। इसके अनुपालन के लिए विद्यालय प्रबंधक को पत्र भेजा जा रहा है। – अवध किशोर सिंह, डीआईओएस