इस न्यूज को सुनें
|
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सेवन न करने की दिलवाई शपथ
अमेठी। (आशा भारती नेटवर्क) जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अधीक्षक डाक्टर प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जहां अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को सिगरेट और तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डा. प्रदीप तिवारी ने बताया कि सिगरेट और तंबाकू उत्पाद का सेवन शरीर एवं स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। सिगरेट और तंबाकू उत्पाद के सेवन से हमारा शरीर, कैंसर, टीबी, दिल संबंधी बीमारियां, स्ट्रोक व सांस की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट अनुसार सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के सेवन से भारत में हर साल लगभग 13.5 लाख मौतें हो जाती हैं। इस अवसर सभी फार्मासिस्ट व आशा वर्कर उपस्थित रहे।