इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चन्द्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिले के 10 फार्मेसी कॉलेजों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इनमें एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मेडिकल साइंस कवही अंजनपुर, कर्नल जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय लोरपुर ताजन, दयाराम वर्मा कॉलेज ऑफ फार्मेसी कुड़िया चितौना, गणपति इंंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कन्नूपुर, अनुरखा तिवारी दानपति फार्मेसी बेवाना, एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेस प्रतापपुर चमुर्खा, मुलायम सिंह कॉलेज जलालपुर, बीडी जायसवाल इंस्टीट्यूट सिकंदरपुर, इंद्रावती इंस्टीट्यूट बरियावन, हरिप्रसाद चंद्रावती कॉलेज ऑफ फार्मेेसी सीहमई कारीरात व रामउजागिर कॉलेज बसोहरी शामिल हैं। इन कॉलेजों को गत दिनों ब्लैक लिस्ट करते हुए प्रवेश व पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में यहां पंजीकृत छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9838411360