इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील की नियमित साफ सफाई तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं समय का विशेष ध्यान दिया जाए।
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 19 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा तहसील जलालपुर में संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, राजस्व लिपिक पटल, वासिल वाकी नवीस पटल, खाद्य एवं रसद विभाग, अन्य पटल तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी महादेय द्वारा उप जिलाधिकारी कोर्ट तथा तहसीलदार कोर्ट तथा नायब तहसीलदार कोर्ट का भी जायजा लिया गया। मौके पर कोर्ट चलता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी कोर्ट पर आज 31 मुकदमे, तहसीलदार कोर्ट पर 60 मुकदमे तथा नायब तहसीलदार कोर्ट 54 मुकदमे (भियांव तथा जलालपुर) निस्तारित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोर्ट नियमित रूप से चलना चाहिए। लम्बित मुकदमों का निस्तारण ससमय किया जाए। धारा 34 के मुकदमे को प्राथमिकता दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा वादो का डिस्पोजल उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा किया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील की नियमित साफ सफाई, तहसील में आमजन को बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं समय का विशेष ध्यान दिया जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा मंत्री द्वारा जिलाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की गई।