इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने ब्लाक परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी, नियमित साफ सफाई की व्यवस्था कराए जाने का खंड विकास अधिकारी को दिया निर्देश
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 10 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड रामनगर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कार्यालय, अधिकारी/कर्मचारी आवास, एनआरएलएम कार्यालय,ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में बैठने की व्यवस्था, नियमित साफ सफाई की व्यवस्था कराएं तथा जो भी लाभार्थी कार्यालय में आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लिया और निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों की प्रगति को बढ़ाया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड जहांगीरगंज के अंतर्गत अमृत सरोवर नरवां पितांबरपुर/हाजीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमृतसरोवर की सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर, खंड विकास अधिकारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।