इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 18 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रोजेक्ट को समय अंतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां पर जमीन की कोई समस्या पाई जा रही है तो उसका समय से निस्तारण कराया जाए। जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां पर संबंधित संस्थाओं को समय अंतर्गत पूर्ण करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, डॉ.संजय कुमार वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।