इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से जन्मजात गूंगे बहरे 5 बच्चों को एंबुलेंस से ऑपरेशन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ भेजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ऐसे बच्चों में बोलने और सुनने के लिए नि:शुल्क ऑपरेशन कर कोकलियर इंप्लांट किया जाएगा ऐसे बच्चे ऑपरेशन के बाद आम बच्चों की तरह सुनने और बोलने लगेंगे, कार्यक्रम प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया कि एक बच्चे के ऑपरेशन पर लगभग 8 लाख रुपए खर्च होता है जो कि अभिभावकों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क है,माता पिता की सुविधा के लिए ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम सरकारी वाहन से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय लेकर आती है फिर यहां से सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से अभिभावको को बच्चों सहित लखनऊ भेजा जाता है, इस दौरान माता पिता को बच्चों सहित आने जाने रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा आशुतोष सिंह ने जानकारी दी की जनपद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा अभी तक 121बच्चों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया है। इस दौरान डा आमिर अब्बास, डा महबूब आलम, डा चंद्रदेव, डा दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।