इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। ट्रेनों की तरह अब अकबरपुर बस स्टेशन से जुड़े यात्री भी बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। यूपी एसआरटीसी एप के जरिए यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए अकबरपुर डिपो की 50 बसों में जीपीएस लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उठा रहे यात्री अब घर बैठे बसों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल करने के साथ ही किस रूट पर कितनी बसें और किस समय हैं इसकी भी जानकारी पा सकेंगे। इसके लिए बसों पर जीपीएस सिस्टम लगाना शुरू कर दिया गया है।अकबरपुर डिपो से 65 बसों का संचालन हो रहा है। इनमें से 2015 के बाद की 50 बसों पर जीपीएस सिस्टम लगाने की कवायद तेजी से चल रही है। जिससे ट्रेनों की तरह यात्री घर बैठे यूपी एसआरटीसी एप के जरिए बसों की भी वास्तविक स्थिति की जानकारी कर सकें। वाहन संख्या डालने या फिर संबंधित रूट फीड करने पर उस रूट पर चल रही सभी बसों की स्थिति की जानकारी एक क्लिक में सामने आ जाएगी।इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले ही पैनिक बटन लगाया गया है। किसी भी आपात स्थिति में यात्री इसकी मदद ले सकते हैं। पुलिस टीम तत्परता के साथ उनके पास पहुंचेगी। यात्री ट्रेनों की तरह घर बैठे बसों की सही जानकारी हासिल कर सकेंगे तो उन्हें स्टेशन पर घंटों इंतजार करने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा।यह पहल यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है। बसों के इंतजार में लोगों को घंटों समय बर्बाद करना पड़ता है। अब यात्री अपने मोबाइल पर ट्रेन की तरह बसों की स्थिति, रूट पर बसों की संख्या व टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इससे यात्रियों को सीट मिलने में भी असुविधा नहीं होगी।50 बसों में जीपीएस लगाना है। अब तक 40 से अधिक बसों में यह सिस्टम लगा दिया गया है। शेष बसों में भी जल्द ही यह सिस्टम लगा दिया जाएगा। जल्द ही इसके लिए शासन से एप लांच होने वाला है। यात्री घर बैठे बसों की स्थिति जान सकेंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।