इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की अधजली लाश नगर के बीचों-बीच में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त में जुटी हैं।
आपको बता दें कि अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर अयोध्या रोड स्थित लाल ब्रदर्स के निकट रघुराजी फैक्ट्री के पीछे मन्दिर के पास एक दिव्यांग युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। चेहरा झुलसा होने की वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवरण के अनुसार मंगलवार को पूर्वान्ह अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर अयोध्या रोड लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट स्थित रघुराजी फैक्ट्री के पीछे मन्दिर के पास एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसकी जानकारी पुलिस कर दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने घटना स्थल का जायजा लिया और शीघ्र घटना के खुलासे का निर्देश भी दिए। श्री पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस अधिकारी के अनुसार युवक का चेहरा झुलसा होने से पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में संपर्क किया जा रहा है और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई हैं।