इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
पहितीपुर,अंबेडकर नगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पहितीपुर में मंगलवार को गेहूं के खेत मे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से किसानों की करीब 50 बीघा गेंहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आपको बता दें कि अकबरपुर तहसील के अंतर्गत पहितीपुर की औरंगनगर ग्राम पंचायत में स्थित कोयलसा तालाब के समीप दोपहर को गेहूं के खेत में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई।
आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपना भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते दर्जनों किसानों का करीब 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
आसपास के गांवों के ट्रैक्टर मालिकों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग के चारों तरफ खेत की जुताई कर दिया जिससे आग को काबू करने में आसानी हुई।
पहितीपुर निवासी शमसुद्दीन, बृजेंद्र यादव, जियालाल वर्मा, पारसनाथ यादव,अरविंद यादव, सभाजीत यादव,कृष्णा यादव मानशाहपुर निवासी त्रिभुवन यादव,झटकु राजेपुर निवासी काजी,बादुल्लाह, माहे आलम आदि कृषकों की खेत में खड़ी तैयार फसले विद्युत की शार्ट सर्किट से लगभग 40 से 50 बीधा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाने में मदद की।