इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 16 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि वल्नरेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल मतदेय स्थल, मतदेय स्थलों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाए(एएमएफ), मतदेय स्थल निर्माण, कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट तथा प्रेषक पुस्तिका की तैयारी करे। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष,पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराने हेतु क्रिटिकल मतदेय स्थलों का चयन करते हुए पैनी नजर रखी जाय।