इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने में एआरटीओ सत्येंद्र सिंह यादव, यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय के निर्देश पर दर्ज हुए मुकदमे में पीड़ित अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह ने आरोप लगाया है।आरोप है कि आजमगढ़ जिले में तैनात रहे एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र यादव और यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा के पास जब वे अपने मुवक्किल की न्यायालय से चालान रिपोर्ट लेने गए। उसी समय यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा ने इसके लिए 5000 रुपए की मांग की।इसके साथ ही यात्री कर अधिकारी ने इस बात की भी धमकी दी कि पैसा ना देने की दशा में आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटना पड़ेगा। आजमगढ़ में एआरटीओ पद पर तैनात रहे सत्येंद्र यादव से जब इस मामले की शिकायत की गई तो यात्री कर अधिकारी राजेश कुशवाहा गाली देते हुए अधिवक्ता विपिन सिंह के साथ मारपीट करने लगे।इस मारपीट में यात्री कर अधिकारी के साथ एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र यादव और उनके दो और सहयोगी थे। अधिकारियों द्वारा की गई इस मारपीट से अधिवक्ता के बाएं कान का पर्दा फट गया था जिसके कारण उसे सुनाई भी कम देने लगा है।इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि पूरा मामला 25 फरवरी 2021 का है। न्यायालय के निर्देश पर आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने में एआरटीओ सत्येंद्र यादव, यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा सहित चार लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 34, 323, 504, 506 और 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
एक माह पहले आजमगढ़ से अंबेडकर नगर हुआ तबादला
आजमगढ़ जिले में तैनात रहे एआरटीओ सत्येंद्र यादव का एक माह पहले अंबेडकर नगर जिले में तबादला हो गया है। इससे पूर्व भी वर्ष 2022 में आजमगढ़ के आरटीओ कार्यालय में अप्रूवल और टेस्ट के नाम पर पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया था। लाइसेंस की स्कूटी और अप्रूवल के नाम पर 1500 मांगे जा रहे थे पैसा न दिए जाने पर ऐसे अभ्यर्थियों को लाइसेंस भी नहीं मिल रहा था।इसके साथ ही गाड़ियों की टैक्स माफी पर 25% लेने की भी बात सामने आई थी। आरटीओ विभाग में हो रहे इस पूरे खेल में लगभग आधा दर्जन लोग भी शामिल रहे। इसके साथ ही कई मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें मलिक के बिना कार्यालय गए ही गाड़ियों के ट्रांसफर भी हो गए। इन मामलों में एआरटीओ सत्येंद्र यादव की जमकर किरकिरी हुई थी। वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि मामले की विवेचना में जो तथ्य सही पाए जाएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।