इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
बसखारी, अंबेडकर नगर। विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में इलाज के लिए आई युवती के साथ सामुहिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्तक्षेप के बाद बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि बिहार की रहने वाली जायरीन महिला ने बताया कि उसकी पुत्री का स्वास्थ्य खराब रहता है। दरगाह किछौछा में आस्था के कारण अपनी पुत्री की झांड़फूंक व दुआ कराने के उद्देश्य से सलमा पत्नी कलाम दरगाह किछौछा के एक मकान में किराये पर रहती थी। आरोप है कि गत 18 अप्रैल की शाम 07 बजे जब वो सामान लेने कमरे से बाहर गई हुई थी तो सलमा ने अपने पति व चार अज्ञात लोगों को बुला कर उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती बलात्कार कराया और गाली गलौज देते हुए वीडियों भी बना लिया तथा किसी को बताने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से बताया कि जब उसकी पुत्री ने उसे रो-रो कर पूरी घटना बताया तो वो बसखारी पुलिस थाने पर ले गई लेकिन विपक्षियों के प्रभाव में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ के निर्देश के बाद बसखारी पुलिस ने कलाम व 04 अज्ञात के खिलाफ 376 डी, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में हो रही है।
दरगाह किछौछा रूहानी इलाज़ का विश्व पटल पर बड़ा केंद्र बन चुकी हैं प्रतिदिन दूर-दूर से काफी संख्या में लोग किछौछा आते हैं। लेकिन इस स्थान पर बढ़ते बलात्कार के मामलों से दरगाह से जुड़े व संभ्रांत लोगों की चिंताएं बढ़ गई है।