इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 26 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा निष्पक्ष,पारदर्शी चुनाव कराने हेतु निर्वाचन कार्यालय परिसर का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से निर्वाचन कार्यालय परिसर, वेयर हाउस का जायजा लिया गया।
जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, बैरी केटिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।