इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 26 अप्रैल 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ की उपस्थिति में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जानकारी प्रदान करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नामांकन प्रारम्भ तिथि-29.04.2024, नामांकन की अंतिम तिथि-06.05.2024, – समीक्षा की तिथि-07.05.2024, नाम वापसी की तिथि-09.05.2024 मतदान की तिथि-25.05.2024 मतगणना की तिथि-04.06.2024 है। नामांकन स्थल कार्यालय / न्यायालय, जिलाधिकारी / कलेक्टर, अम्बेडकरनगर के कक्ष में होगा।कोई भी इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी / कलेक्टर, अम्बेडकरनगर में दिनाँक 29.4.2024 से दिनाँक 06.05.2024 तक 11 बजे पूर्वान्ह से 03 बजे अपरान्ह के मध्य किसी भी दिन (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) कर सकता है।आर०ओ० द्वारा फॉर्म 01 (नोटिफिकेशन) हिन्दी एवं अंग्रेजी में ठीक 11:00 बजे 29.04.2024 को निर्गत कर दिया जाएगा।नोटिस बोर्ड पर सिम्बल की सूची भी चस्पा किया जाएगा।
Disqualified Candidates की एक लिस्ट आर०ओ० के पास एवं एक लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी। प्रस्तावकों की संख्या मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के लिये एक एवं अन्य समस्त हेतु 10 प्रस्तावक होने चाहिये इसके लिये पांचों विधानसभा अकबरपुर, कटेहरी, टाण्डा, जलालपुर एवं गोंसाईगंज की मतदाता सूची में नाम अंकित होना चाहिए। उम्मीदवार द्वारा पार्टी का नाम नामांकन प्रपत्र में उल्लिखित किया जाना चाहिये।उम्मीद्वार का नाम यदि विधानसभा से बाहर की निर्वाचक नामावली में है तो मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत किया जाना है। (संवीक्षा दिनांक 07.05.2024 के पूर्व)यदि प्रस्तावक अंगूठा लगाता है तो आर०ओ० को अपने समक्ष अंगुठा चिन्ह लगवाना है। प्रस्तावक नाम उपलब्ध मतदाता सूची से मिलान कर भाग संख्या/क्रम संख्या देखा जायेगा।जमानत धनराशि 25000 रू (एस०सी०/एस०टी० के लिये 12500रू) जमा होनी चाहिये। (चेक या ड्राफ्ट स्वीकार नहीं है।)एस०सी / एस०टी को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शपथ, उम्मीद्वार के उपस्थित होने पर आर०ओ० द्वारा दिलायी जानी है अन्यथा की स्थिति में उम्मीदवार शपथ सक्षम अधिकारी के समक्ष लेकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा। राजकीय सेवा से पच्युत होने / बर्खास्त होने की स्थिति में प्रमाण पत्र सेक्शन-09 के अंतर्गत प्रस्तुत करना होगा। शपथ पत्र (फॉर्म-26) का परीक्षण (नाम निर्देशन के अन्तिम दिनांक 06.05.2024 समय 03:00 बजे अपरान्ह तक)।शपथ पत्र में कोई कॉलम रिक्त नहीं रहना है एवं माननीय आयोग के निर्देशानुसार शपथ पत्र पूर्ण एवं नोटरीकृत होना चाहिए। कम से कम नामांकन से 1 दिन पुराना बैंक खाता संख्या प्रस्तुत किया जाए। कार्यालय न्यायालय/ जिलाधिकारी कलेक्टर अंबेडकर नगर में नामांकन के दौरान अभ्यर्थी सहित मात्र 05(1+4) व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। निर्दलीय /बिना मान्यता प्राप्त दल के अभ्यर्थी के साथ 10 प्रस्थापको में से बारी-बारी चार-चार की संख्या में नामांकन कक्ष में प्रवेश करेंगे। नामांकन के समय उक्त कार्यालय के 100 मीटर की परिधि तक मात्र तीन वाहनों (चार पहिया) को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। व्यय की अधिकतम सीमा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए रुपए 95 लाख है सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची मतदान दिवस 25 मई 2024 से 5 दिन पूर्व प्राप्त हो जाएगी। इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के दिए गए अन्य निर्देशों को भी विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।सचिव एमसीएमसी /जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में फेक न्यूज़ तथा आदि के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि एमसीएमसी कमेटी का कंट्रोल रूम स्थापित है जो कि 24 घंटे निगरानी कर रहा है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद अंबेडकरनगर के उम्मीदवारों/ प्रत्याशियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी विज्ञापन को प्रसारित करने से पहले उसके कंटेंट को जिला एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन आवश्य कराए। पुलिस अधीक्षक द्वारा नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में की गई तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया ।
इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग करने के लिए कहा गया। सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, उप जिलाधिकारी, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।