इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। कानपुर व दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चुनाव में आठ बस चली जाने से अब कानपुर के लिए अकबरपुर बस स्टेशन से मात्र दो बसों का संचालन हो रहा है, तो वहीं सात मई से दिल्ली जाने वाली तीन बसों का भी संचालन बंद हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं।लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए अकबरपुर से बसों का अलग-अलग जनपदों के लिए जाने का सिलसिला जारी है। अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में कुल 65 बसें शामिल हैं। अब तक कुल 26 बसें दूसरे जनपद में जा चुकी हैं। ऐसे में मौजूदा समय में मात्र 39 बस ही शेष रह गई हैं। एआरएम कार्यालय के अनुसार कानपुर के लिए कुल दस बसों का संचालन होता रहा है।एक मई को आठ बस चुनाव के लिए दूसरे जनपद चली गईं। इसके चलते कानपुर के लिए अब मात्र दो बसाें का ही संचालन अकबरपुर बस स्टेशन से हो रहा है। इसके अलावा सात मई को सात बसें दूसरे जनपद में होने वाले चुनाव के लिए चली जाएंगी। ऐसे में दिल्ली के लिए चलने वाली तीन बसों का संचालन भी सात मई से ठप हो जाएगा।आने वाले दिनों में कुछ और भी बसें चुनाव के लिए अन्य जनपद रवाना होंगी। ऐसे में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी दिनों में और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उधर एआरएम सीवीराम ने बताया कि यात्रियों के हित को देखते हुए बसों का चक्कर बढ़ाया जा रहा है।