इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 04 मई 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुपस्थित मतदाताओं को फॉर्म 12 घ के माध्यम से डाक मतपत्र द्वारा मतदान कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं वे होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं। इसके संबंध में फॉर्म 12 घ के माध्यम से डाक मतपत्र द्वारा मतदान कराया जाता है।
बैठक के दौरान इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निग आफिसर से विधानसभा वार अब तक किए गए कार्यों की बिंदूवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान होम वोटिंग कराने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निग आफिसर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।