इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 7 मई 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चुनाव आयोग द्वारा व्यय प्रेषक श्री राजाभट्टाचार्जी (आई डीए एस) को बनाया गया है। व्यय प्रेषक प्रत्येक दिन एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट अंबेडकरनगर में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत/ सुझाव को व्यय प्रेषक को दे सकता है। शिकायत/ सुझाव को लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के मोबाइल नंबर 8528502061 पर भी दिया जा सकता है।फोन पर शिकायत/सुझाव 24 घंटे दिए जा सकते हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत एवं पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। व्यय प्रेषक महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की गई, जिसमें चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, लाइजिंग अधिकारी संतराम वर्मा,समस्त सहायक व्यय प्रेषक तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।